
दादी ने कहा
मेरी पोथी तो देना
मैंने कहा
अभी जा रहा हूँ सुनने
परिवार की अवधारणा पर
एक व्याख्यान
आने पर दूंगा।
क्या यह उसका आना न था ?
वह आया
बिना पूछे
मेज पर रखी
गाड़ी की चाबी लेकर चला गया
कहते हुए
आ रहा हूँ
क्या यह उसका आना न था ?
जीवन
जीवन क्या है?
जीना किसे कहते हैं?
गंभीर बहस जारी है
उनके बीच
जो जी चुके
पर जीना न जान सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें